Giridih: मेन रोड़ स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल में 30 अप्रैल को बोन मिनीरल डेंसिटी कैम्प का आयोजन किया गया. सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि कैम्प में हड्डी में कैल्सियम की कमी की जांच की जा रही है. कैल्सियम की कमी होने पर दवा दिया रहा है. डॉ आरआर केडिया, डॉ आजाद व डॉ विनय गुप्ता की देख-रेख में जांच किया जा रहा है. जांच के बाद जो रिजल्ट आ रहा है उसे देख कर मरीज़ को दवा दिया जा रहा है. कैम्प में अबतक सौ लोगों की जांच की गई है. जिसमें से अस्सी लोगों में कैल्सियम की कमी पायी गई है. मौके पर क्लब के प्रमोद अग्रवाल, मनीष तारवे, गुणवंत सिंह, देवेन्द्र सिंह, दिलीप जैन, रवि बगेड़िया आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=623667&action=edit">यह
भी पढ़ें:जमुआ: झारखण्ड में अराजक स्थिति के लिए हेमंत सरकार जिम्मेवार : बाबूलाल [wpse_comments_template]

गिरिडीह: रोटरी आई हॉस्पिटल में बोन मिनीरल डेंसिटी कैम्प
